इमाम हुसैन की ज़िन्दगी से मोहब्बत व कुर्बानी का मिलता है दर्स : मौलाना तुसी
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post.html
जौनपुर
। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व एम एल सी हाजी सिराज
मेंहदी की माता समाजसेविका स्वर्गीय हसन बांदी की मजलिस में कलापुर गाव में
विश्वविख्यात धर्मगुरु , मौलाना , शायर एवं कई सियासी पार्टियों के लीडरो
ने श्रधांजलि अर्पित किया । मजलिस को बैंगलोर से आये विख्यात मौलाना सैय्यद
मोहम्मद तुसी ने खिताब करते हुए कहा कि इमाम हुसैन की ज़िन्दगी से हमें
मोहब्बत व कुर्बानी का दर्स मिलता है। यकीनन, हजरत इमाम हुसैन की तालीमात
पर ज़िन्दगी गुजारकर दुनिया व आखिरत में कामयाबी हासिल की जा सकती है।
मजलिस
में मरसिया ख्वानी जावेद कलापुरी व उनके हमनवां ने तथा पेशखानी नायाब
हल्लौरी , फैय्याज रायबरेली , अंज़ार सीतापुरी किया । मौलाना ने आगे कहा कि
नेक नीयत और एहकामे इलाही पर अमल से दोनों जहां में कामयाबी और इज्जत है।
इसी का नाम अमली ज़िन्दगी है । एहलेबैत से सच्ची मोहब्बत का तकाजा भी यही है
। उन्होंने आगे कहा कि दीन और मजहब हर लिहाज से कामयाबी की जमानत है।
इत्तेहाद का पैगाम देते हुए मौलाना ने दर्स दिया कि यह वक्त आपस में उलझने
का नहीं बल्कि दुश्मनाने इस्लाम से मुत्तहिद होकर मुकाबला करने का है।
उन्होंने कहा कि इस मुकाबले के लिए आपको तलवार की जरूरत नहीं है बल्कि
तालीम को जरिया बनाएं और खुद को साबित करें। नबी-ए-करीब और शोहदा-ए-कर्बला
की ज़िन्दगी से जुड़े कई वाक्यात बयां करते हुए मौलाना ने कहा कि रसूले खुदा
की ज़िन्दगी के एक-एक लम्हे में उम्मत के लिए पैगाम छिपा है जिसे समझने की
जरूरत है और इसके लिए हमें कुरान की तिलावत करनी होगी। इस मौके पर
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह मंत्री कृपा शंकर सिंह , वाराणसी के पूर्व
सांसद राजेश मिश्रा , पूर्व मंत्री शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ,
नौगांवा सादात के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नदीम अब्बास ज़ैदी , जौनपुर
पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह , पूर्व मंत्री इंसराम अली , शिया
कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी , टी डी कालेज के प्रबंधक अशोक सिंह , एस
पी सिंह , राजेश सिंह , साजिद हमीद , वशिष्ट नारायण सिंह , मिर्ज़ा जावेद
सुल्तान , मौलाना सदफ , सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा , मोहम्मद नकी , हसन मेहदी
फहमी , नफीस आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । अंत मे सिराज
मेहदी ने आये हुए लोगो का शुक्रिया अदा किया ।