महिला बैरक में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

 जौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जिला जज अजय त्यागी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बंदियों की विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु जिला कारागार जौनपुर के महिला बैरक में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण की अध्यक्षता में महिला बैरक में किया गया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर सुरेश कुमार, महिला डिप्टी जेलर कुसुम सिंह, रिटायर मनोज वर्मा, पैरालीगल वालेंटियर्स सुनील गौतम, सुनील कुमार मोर्य उपस्थित रहे। शिविर को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण ने कारागार के बंदियों के संवैधानिक अधिकारों एवं बंदियों के अधिकार के संदर्भ में संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी देते हुए महिला बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली विधिक सहायता के बारे में बताया गया। रिटेनर एडवोकेट मनोज कुमार वर्मा द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए तमाम कानूनों व प्राधिकरण के द्वारा प्रदान किए जाने वाली सहायता व लीगल एंड क्लीनिक के बारे में जानकारी दिया गया। डिप्टी जेलर सुरेश कुमार निरंजन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत प्रीलिटिगेशन वाद संख्या 58/2018 विवेक प्रताप सिंह बनाम रेनू सिंह वैवाहिक वाद में सफल मध्यस्ता द्वारा निस्तारण के फलस्वरुप प्रसन्न होकर यादगार हेतु एडीआर भवन परिसर में तीन पौधारोपड़ किया गया।

Related

news 304976885830158423

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item