धूमधाम से मनाया गया विकलांग विश्वविद्यालय में 18वां स्थापना दिवस


चित्रकूट। जगद्गुरू रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय में 18वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन अष्टावक्र सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजीवन कुलाधिपति जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी और मुख्य अतिथि डाॅ0 सतीष जैन, बैगलौर एवं डाॅ0 सतीश अग्रवाल तथा विशष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधायक  चन्द्रिका प्रसाद उपााध्याय सहित बांदा विधायक  प्रकाश चन्द्र द्विवेदी तथा डाॅ0 वी0 के0 जैन, सद्गुरू सेवा संघ ट्रष्ट,  अभय महाजन संगठन सचिव दीन दयाल शोध संस्थान, व्यवस्थापक बोर्ड के सदस्य  हेमराज चतुर्वेदी, कुलपति प्रेा0 योगेश चन्द्र दुबे ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण  एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डाॅ0 सतीष जैन ने कहा  कि पूज्य जगद्गुरू ने विकलांगों के लिए एक तोहफा के रूप  में इस विश्वविद्यालय की स्थापना करके दिव्यांग समाज के सम्मुख प्रस्तुत किया। डाॅ0 सतीश अग्रवाल ने कहा कि विकलांग विश्वविद्यालय को उद्योग एवं कार्पोरेट जगत आर्थिक सहायता देने को  तैयार है यहां पर ऐतिहासिक विकलांग सेवा साक्षात दर्षन प्राप्त हुआ। श्री अभय महाजन ने कहा कि मेरी इस विश्वविद्यालय के लिए कोई भी आवष्यकता होगी मै सदैव सेवा कार्य के लिए तत्पर हूं। डाॅ0 वी0के जैन, जानकीकुण्ड ने कहा कि पूज्य गुरूदेव का विश्वविद्यालय अद्भुत कृति है जो विकलांग सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहेगा। विधायक  चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं पूज्य जगद्गुरू जी तब से जानता हूं जब चित्रकूट में कुछ भी विकास के कार्य नहीं थे। आज जगद्गुरू जी के कारण पूरे विष्व में चित्रकूट का नाम विकलांग विश्वविद्यालय विकलांगों की सेवा के रूप में जाना जाता है।  प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, विधायक बोंदा ने कहा कि पूज्य जगद्गुरू जी के चरणों में प्रणाम करते हुए विकलांग विश्वविद्यालय के 18वें स्थापना दिवस पर शुभकामनायें देता हंू। कुलपति प्रेा0 योगेष चन््रद्र दुबे ने सभी गणमान्य अतिथियेां का परिचय तथा विश्वविद्यालय की गतिबिधियों का परिचय कराया। जगद्गुरू जी के निजी सचिव  जय मिश्र ने गुरूदेव के संकल्पो की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आजीवन कुलाधिपति ने इस विश्वविद्यालय को बेटा कहते हुए कहा कि आज मेरा बेटा 18वें वर्ष में प्रवेश  कर गया है मेैं सभी षिक्षक/कर्मचारियों/छात्र/छा़त्राओं को ढेर सारी शुभकामनाये दे रहा हूं उन्होने कहा कि संघर्ष के बिना उत्कर्ष सम्भव नहीं है,। मैने बहुत ही  कड़ी मेहनत से इस विष्वविद्यालय को पल्लवित पुष्पित कर रहा हुंँ। षिक्षक/कर्मचारी को मै आदिषित करता हूं कि तुम मुझे निष्ठा दो मैं तुम्हे प्रतिष्ठा दूंगा साथ ही गलत काम करने वाले को दण्ड अवष्य दूंगा। इस अवसर पर डाॅ0 ज्योति विष्वकर्मा को बे्रल पे्रस का प्रभारी एवं सहायक श्री मनीष कुमार को नियुक्त किया। पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो0 गिरिजा प्रसाद दुबे ने किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 गोपाल मिश्र ने किया।
उक्त आशय की जानकारी विष्वविद्यालय के पीआरओ एस0पी0 मिश्र ने दी।

Related

news 5129996688869478034

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item