स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध पानी, हवा, भोजन की जरुरत : दीपेंद्र बहादुर

जौनपुर। श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज समोधपुर को समोधपुर गांव के निवासी विद्यालय के पूर्व छात्र एवं निदेशक ब्राज माइनिंग कार्पोरेशन प्रा. लिमिटेड जोड़ा उड़ीसा दीपेंद्र बहादुर सिंह द्वारा विद्यालय को शुद्ध शीतल जल के लिए एक्वागार्ड प्लांट सौगात में दिया गया जिसका लोकार्पण विद्यालय में श्री सिंह द्वारा किया गया। लोकार्पण समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में कक्षा छह से इंटर तथा डिग्री कालेज से बीए, बीएड तक का छात्र रहा हूं। आज यहां लगभग 3500 छात्र, छात्राएं अध्ययनरत हैं। आरओ का शीतल जल देना ईश्वर की पूजा है। मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध जल, शुद्ध भोजन एवं शुद्ध हवा की आवश्यकता होती है। पेट की 75 प्रतिशत बीमारियां प्रदूषित गंदे जल से होती है। सार्वजनिक स्थलों पर शुद्ध जल की आपूर्ति एक पुण्य का कार्य है। उन्होंने विद्यालय के चतुर्दिक विकास के लिए प्रबंध तंत्र, प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा शिक्षार्थियों को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में विद्यालय के संसाधनों की वृद्धि में अपना प्रभावी योगदान देने का वादा किया। समारोह में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि आज जल प्रदूषण देश की विकट समस्या है। जब तन, मन, स्वस्थ रहेगा तभी बच्चे का समुचित विकास होगा। शुद्ध जल प्लांट से विद्यार्थी स्वस्थ शरीर से विद्याध्ययन करेंगे। उन्होंने विगत वर्षों में विद्यालय की उपलब्धियां बतायी तथा भविष्य की योजनाओं में सहयोग की अपील की। डोली, तनू, अनुपम वर्मा, लवली तिवारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर कक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाले वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विनोद सिंह, अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, विनय कुमार तिवारी, अजय कुमार, देवेंद्र चौधरी, धर्मदेव, अरुण मौर्य, राकेश सिंह, राधेश्याम, पुष्पेंद्र, प्रेमनाथ सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, रामबख्श सिंह, दिनेश प्रसाद, लाल बहादुर, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, नरसिंह बहादुर सिंह, मनीष, नवीन सिंह, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया।

Related

news 5844148541223646827

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item