बारिश में लड़खड़ाई विद्युत व्यवस्था
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_384.html
जौनपुर । अभी तक जिलेवासी भीषण गर्मी से दो-चार हो रहे थे। लगातार पांच दिन से हो रही बारिश ने शहर की बिजली आपूर्ति में ब्रेक लगाने का काम किया है। बारिश के कारण शहरी क्षेत्र में शेडयूल के अनुसार बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे लोग परेशान हैं। इसके अलावा लो-वोल्टेज की समस्या अब आम बात हो गई है। वहीं आए दिन होने वाले फाल्ट के कारण मनमाने तरीके से बिजली कटौती होती है। इन दिनों जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। बारिश के कारण आए दिन फाल्ट हो रहे हैं और खुले में रखे ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं। आए दिन फाल्ट की समस्या होने के कारण जनता बुरी तरह से बेहाल है। बिजली न आने के कारण लोग रातभर जागने को मजबूर हैं। वैसे बिजली विभाग शहरी क्षेत्र में बीस घंटे बिजली आपूर्ति दिए जाने का दाबा कर रहा है, लेकिन इसकी आधी ही बिजली मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में विभागीय अधिकारी 18 घंटे बिजली आपूर्ति दिए जाने की बात कर रहे हैं। लेकिन बमुश्किल दस घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। जिले के लोगों ने कई बार शेडयूल के अनुसार बिजली आपूर्ति दिए जाने की मांग की लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया गया। वहीं आए दिन लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जिले में शैडयूल के अनुसार बिजली आपूर्ति दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। खराब हो चुके ट्रांसफार्मरों को बदलवाए जाने का स्टीमेट तैयार किया जा चुका है।

