हनुमान मन्दिर के पास गन्दगी का साम्राज्य , दुर्गन्ध से श्रद्धालु परेशान
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_686.html
जौनपुर । केराकत कस्बा के नालापार निवासी गन्दगी व दुर्गन्ध के साये में जीने को मजबूर है । नगर पंचायत केराकत के मोहल्ला नालापार में मोहल्ले वासियों द्वारा स्थित हनुमान मन्दिर के अगल बगल फेके गये कूडे से फैली गन्दगी से दुर्गन्ध और तेज बदबू से वहाँ रहनेंवाले लगभग दर्जन भर से अधिक बनें मकानों मे निवास कर रहे लोगों की नींद से सोना व पेटभर खाना हराम हो गया है। इस सम्बन्ध में बुधवार को नालापार हनुमान मन्दिर के आसपास के लोगों नें रोष व्यक्त किया। ज्ञात हो कि जहाँ पर काफी गन्दगी व दुर्गन्ध है वहीं पर एक पूर्व सभासद का मकान है। वह भी इस समस्या से काफी दुखी हैं । बताया जाता है किं गन्दगी व दुर्गन्ध से हनुमान मन्दिर में पूजा करने मे भी दुर्गन्ध से कठिनाई होती है । इस समस्या से जूझ रहे लोगों ने नगर पंचायत केराकत के जिम्मेदार लोगों से तत्काल सफाई कराने की माँग किया है।

