कोटेदारों के विरोध में चेयरमैन का घेराव
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_399.html
जौनपुर । कोटे पर अनाज नहीं मिलने से नाराज निवासियों ने मंगलवार को नगर पंचायत जफराबाद चेयरमैन का घेराव किया। उनका कहना था कि कोटेदार अनाज वितरण में मनमानी कर रहा है। नियमित खाद्यान्न वितरण का आश्वासन देकर उन्होंने उन्हें शांत कराया। चेयरमैन से वार्ता के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने कसबे के दोनों कोटेदारों को पांच-पांच वार्ड के उपभोक्ताओं को अनाज वितरण की जिम्मेदारी सौंपने और समय से वितरण कराने का आश्वासन दिया। कस्बे निवासी दीनदयाल गुप्ता, सतवंती देवी, सत्य प्रकाश, फकरे आलम, मंजू सोनी आदि ग्रामीण नगर पंचायत कार्यालय पहुंची और चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल को घेर लिया। उनसे कहा कि कोटेदार मनमानी कर रहे हैं। लोग कोटेदार के यहां गल्ला व तेल लेने जाते हैं तो वह दूसरे कोटेदार के यहां भेज देता है। दूसरा कोटेदार भी अनाज देने के बजाय पहले वाले के यहां भेज देता है। नगर पंचायत के दोनों कोटेदार इसी तरह का काम करके लोगों को कोटे के अनाज से वंचित रखे हुए हैं। तमाम लोग दोनों के बीच में चक्कर लगा रहे हैं। इस महीने न तो किसी को खाद्यान्न मिला और न ही मिट्टी का तेल। चेयरमैन ने उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। बाद में चेयरमैन ने जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह से मुलाकात की। उनको समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में दो कोटेदार हैं। इस कस्बे में कुल 10 वार्ड है। कोटेदारों का कार्यक्षेत्र तय किया जाए और उनसे निर्धारित समयानुसार अनाज आदि वितरण सुनिश्चित कराया जायिए। जिला पूर्ति अधिकारी ने पांच-पांच वार्ड उक्त दोनों कोटेदारों का आवंटित कराकर समय खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।

