शोहदों का आतंक, दहशत मे छात्राये
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_909.html
जौनपुर । जब प्रदेश की योगी सरकार सत्ता में हाई तो एंटी रोमियो दल बनाया गया जैसे महिलाओं में एक शसक्तिकरण दिखाई दिया। इस कदम को महिलाएं व छात्राएं महिलाओं के सुरक्षा में एक मील का पत्थर मानते हुए सड़कों पर स्वयं को सुरक्षित मान निडर होकर सफर करती रही थी। पर एंटी रोमियों के फुस्स होते ही कई जगहों पर छेड़खानी का मामला बहुताय में प्रकाश में आ रहा है व मनबढ़ युवकों को लड़कियों का पीछा करता देखा जा रहा है। हद्द तो तब हो गयी जब एक दुकानदार ने इसका विरोध किया तो मनबढ़ युवकों ने डेढ़ दर्जन युवकों के साथ दुकानदार को पीटते हुए उसके दुकान में जमकर तोड़फोड़ किया। मामले की जानकारी होते ही हरबार की तरह मौके पर पुलिस तो पहुची पर खानापूर्ति करते हुए निकल गयी। केराकत के पब्लिक इंटर कालेज रोड पर कुछ छात्राओं से छेड़खानी कर रहे कुछ युवकों को उक्त रोड स्थित एक दुकानदार ने रोका तो मनबढ़ युवक लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के साथ दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए दुकान में जम कर तोड़फोड़ की और दुकानदार को पीटते हुए सारा सामान तोड़फोड़ डाला। पुलिस भी खानापूर्ति करती दिखी। दरअसल प्रतिदिन जब पब्लिक इंटर कालेज की छुट्टी होती है तो मेन मार्केट से लेकर सिहौली चैराहे तक शोहदों का जमावड़ा रहता है कुछ को तो मोटरसायकल से हवाई करतब दिखाते भी देखा जाता है। कुछ मनबढ़ युवक तो ऐसे है के सरेराह लड़कियों को परेशान करने से बाज नही आते। कभी धक्का दे दिया तो कभी दुपट्टा खींच दिया। इस रोड पर हर 10 कदम पर शोहदों का जमावड़ा रहता है जो बच्चियों पर फब्तियां कसते रहते है।

