बिजली की चपेट में आने से छात्र झुलसा, हालत गम्भीर

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के मेढ़ा बाजार में स्थित रामजानकी मंदिर के पास लगे बिजली खम्भे के स्टे में करेंट उतरने से गेंद खेल रहा लगभग 15 वर्षीय छात्र बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में उसे उपचार हेतु एक निजी चिकित्सकालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मंदिर के पास कई बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा सुनील सोनी का पुत्र गोलू सोनी खम्भे के पास गयी गेंद को लेने गया तो स्टे में पहले से उतर रहे करंेट से सम्पर्क कर गया। स्टे तार में पहले से ही विद्युत प्रवाहित हो रहा था। लोग लाठी-डण्डे के सहारे किसी तरह तार से गोलू को छुड़ाया गया लेकिन तब तक उसकी हालत गम्भीर हो गयी थी। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां गम्भीर अवस्था में उपचार चल रहा है। वहीं दूसरी ओर इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि गांव के लाइनमैन की वजह से ऐसी घटना घटी है जो पैसे के लालच में आकर जल्दबाजी में काम करते हुये तार को इधर-उधर फैलाकर छोड़ देते हैं।

Related

news 710144177041119728

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item