साहू क्लब का प्रतिभा सम्मान समारोह 19 अगस्त को
https://www.shirazehind.com/2018/07/19.html
जौनपुर।
साहू कल्याण समिति जौनपुर (साहू क्लब) की बैठक अनिल गुप्त की अध्यक्षता
में साहू धर्मशाला के सभागार में सम्पन्न हुई। इस मौके पर बताया गया कि
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 19 अगस्त
को सुनिश्चित किया गया है। इस दौरान साहू समाज के सभी प्रतिभावान
छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि वर्ष 2018 में जनपद के हाईस्कूल एवं
इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने
वाले अपने अंक पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति, जिसके पीछे अपना पूरा नाम,
पता एवं मोबाइल नम्बर लिखा हो, निम्न स्थानों पर 31 जुलाई तक अवश्य जमा कर
दें, ताकि समय से सूचीबद्ध किया जा सके। बताया गया कि फार्म जमा करने का
स्थान अरविंद बैंकर बैंकर प्लाजा सुतहटी चौराहा, स्वतंत्र साहू, इंदिरा
मार्केट ओलन्दगंज, वकील साहब की कोठी कोतवाली चौराहा, मोती लाल साहू
बदलापुर और बिन्देश्वरी प्रसाद साहू मानीकला खेतासराय है।