प्रेरक के बीमार पुत्र के उपचार के लिये आगे आये शिक्षा प्रेरक
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_32.html
जौनपुर।
आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जनपद इकाई के बैनर तले एवं
जिला उपाध्यक्ष राज यादव की अध्यक्षता में सद्भावना पुल के किनारे स्थित
नवदुर्गा शिव मन्दिर पर बैठक हुई। इस मौके पर सिरकोनी क्षेत्र के कोतवालपुर
की प्रेरक रीता देवी के पुत्र के उपचार पर चर्चा हुई। जिला उपाध्यक्ष राज
यादव ने बताया कि रीता देवी के पुत्र की तबियत अत्यधिक खराब है। वर्तमान
में हेरिटेज हास्पिटल से पीजीआई लखनऊ के लिये रेफर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि रीता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके लिये हम
प्रेरकों ने मिलकर उनका कुछ आर्थिक सहयोग करने का प्रयास किया है। इस मौके
पर क्षत्रिय महासभा के मंत्री अश्वनी सिंह, जगदीश योगी सदर तहसील प्रभारी
युवा भारत पतंजलि जौनपुर, स्टाइल मेंस वियर के रतन शर्मा, प्रेरक ताजीन
फातिमा, गीता मौर्या, रीता देवी, अनीता, सुनीता, रिंकी, उर्मिला, सुनीता,
प्रतिभा, सरिता, माधुरी, ग्रीसा, सुमन, अनिल, आलोक रंजन, रामनरेश,
चन्द्रभान, राहुल, जिलेदार, मुन्ना लाल, राहुल यादव, फिरतू यादव, नीरज यादव
सहित तमाम लोगों ने अपना सहयोग दिया। अन्त में राज यादव ने सहयोग राशि
देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।