बरामदे में सोया था परिवार, लाखों की चोरी

  जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के  जैनपुर गांव में चोरों ने मकान में घुसकर  नकदी समेत  लाखों  के सम्पत्ति  पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस  मामले की जांच पड़ताल  कर रही है।  बताते है कि सोमवार की रात उक्त गांव निवासी हरी राम वर्मा पुत्र राम नरेश वर्मा  मकान में ताला बंद करके परिवार के साथ बरामदे में सो रहे थे, चोर मकान के पीछे से खिड़की के सहारे छत पर पहुंचकर की सीढ़ी के माध्यम से मकान में घुस गये। मकान के भीतर पहुंचकर चोरों ने इत्मीनान से कमरे के अन्दर घुस गये और घर के अंदर रखी हुई अटैची, सन्दूक तोड़कर नकदी व जेवर आदि लेकर फरार हो गए। मंगलवार को तड़के जब घर के सदस्य मकान के अन्दर गये तो घर में सारा  सामान बिखरा देख सन्न रह गये। चोरों ने नकदी जेवरात समेत लाखों की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया था। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि  घर में घुसे चोर नकदी के अलावा सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान उठा ले गए हैं। घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष  ने बताया कि  पीड़ित द्वारा चोरी  की सूचना थाने पर दी गई है।  प्रकरण में तत्परता से  पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related

news 8438186027977412930

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item