खोजी पत्रकारिता करता है शिराज ए हिन्द डॉट कॉम : दीपक श्रीवास्तव
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_553.html
जौनपुर। शिराजे हिंद की सरजमी से चलने वाला शिराज ए हिंद डॉट
कॉम के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूरे होने पर अपने बड़े भैया और मीडिया के
मार्गदर्शक व वेबसाइट के संचालक राजेश श्रीवास्तव जी को हार्दिक बधाई
. .शिराज ए हिंद वेबसाइट के माध्यम से देश विदेश में बैठे जौनपुर के लोग पलक
झपकते ही जौनपुर की सभी खबरों से रूबरू हो जाते हैं आपकी लेखनी द्वारा जिले
के तमाम ऐसे गरीब मजलूम और लाचार लोगों को न्याय मिला है जिनकी वह आस छोड़
चुके थे ।आज वेबसाइट के माध्यम से लोगों को न्याय मिल रहा है और लोगों का
विश्वास भी दिन-प्रतिदिन खबरों पर बढ़ता जा रहा है। जिसके लिए वेबसाइट के
संचालक राजेश भैया की कड़ी मेहनत और खोजी पत्रकारिता की देन है। आपकी इस
मेहनत और खोजी पत्रकारिता से हमे भी बल मिलता है।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक , पत्रकार ( राष्ट्रीय युवा सचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा)