शीराज़ ऐ हिन्द की कामयाबी राजेश श्रीवास्तव की कड़ी मेहनत का नतीजा | एस एम मासूम
https://www.shirazehind.com/2018/07/smmasoom.html

शीराज़ ऐ हिन्द की कामयाबी राजेश श्रीवास्तव की मेहनत का नतीजा है और इसकी कामयाबी का दूसरा बड़ा कारण ये है की अपने पोर्टल से केवल खबरों को ही नहींपेश करते बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुडी ख़बरों को अपने पोर्टल पे खास जगह देते हैं |
आज शीराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम पोर्टल जौनपुर के कमज़ोर और मज़लूमो की ताक़त बन चुका है |
मुझे जौनपुर में वेबपोर्टल या न्यूज़ पोर्टल के जन्म दाता या भीष्म पितामह के रूप में पहचान देने वाला भी यही जौनपुर का पहला कामयाब पोर्टल शीराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम है और मेरे बनाय इस पोर्टल को अपनी लगन और मेहनत से जौनपुर के लोगों की पहली पसंद बनाने वाले राजेश श्रीवास्तव की जितनी तारीफ की जाय कम है |
शीराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल के पांच वर्ष पूरे होने पे राजेश श्रीवास्तव जी को बहुत बहुत बधाई और दुआएं की राजेश जी का यह पोर्टल हमेशा कामयाबी के शिखर पे रहे और हर दिन कमयाबी की नयी उचाईयों को छूता रहे |
एस एम् मासूम
संचालक
हमारा जौनपुर डॉट कॉम