हादसे में टीडी कालेज के छात्र की मौत, तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_695.html
जौनपुर। साथियों को एलटी ग्रेड में शिक्षक हेतु परीक्षा दिलाने कार से
लखनऊ जा रहे वारी गांव निवासी सूरज की रास्ते में हुए रविवार को सड़क हादसे
में मौत के बाद घर कोहराम मच गया। वह अपने परिवार के करीबी शिक्षक की कार
लेकर भोर में साथियों के साथ निकला था, उसे क्या पता था कि जिस कार्य
के लिए वह निकला है उसे पूरा करने पहले ही काल के काल में समा जाएगा।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वारी निवासी सूरज मिश्रा (27) टीडी कालेज एम काम प्रथम वर्ष का छात्र था। वहीं पर रहकर पढ़ाई करता था। एक सप्ताह पहले घर से गया था। यहां उसकी मित्रता आशीष सिंह निवासी हैदरपुर थाना बक्शा, शैलेंद्र सिंह निवासी गोधुआं थाना मुंगराबादशाहपुर से हुई। आशीष और शैलेंद्र एलटी ग्रेड में शिक्षक के लिए आवेदन किए थे, जिनका सेंटर लखनऊ में था। दोनो को रविवार को आयोजित इस परीक्षा में शामिल होना था। इसके लिए सूरज ने अपने परिवार के करीबी व सिरसी निवासी शिक्षक अशोक तिवारी की कार मंगवा लिया। इसमें तीनों को कार में बैठाकर चालक विन्देश यादव निवासी जमैथा थाना जफराबाद रविवार की भोर में लखनऊ के लिए निकला। कार प्रतापगढ़ जिले लालगंज के तेना के टेटुआ मोड़ के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खंभे से टकरा गई। इससे कार सवार सूरज पुत्र दिनेश की मौत हो गई। इस हादसे में उसके साथ परीक्षा देने जा रहे आशीष सिंह , शैलेंद्र सिंह और विन्देश यादव घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराते हुए हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया। इधर परिजन घर की महिलाओं को बिना बताए घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। शाम चार बजे घर शव लेकर वारी पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों ने कहा कि घटना स्थल पर मिले उपनिरीक्षक लालगंज राधेश्याम ने बताया कि हादसे के समय सूरज की कार को चला रहा था। बारिश और गाड़ी चलाने का कम अनुभव होने के कारण हादसे का शिकार हो गया। गाड़ी के खंभे से टकराने के बाद पलट गई, जिससे सूरज गाड़ी की स्टैय¨रग में ही फंस गया। छोटे भाई की मौत के बाद आशुतोष का रो-रोकर बुरा हाल था। मां और सहकारी बैंक सुजानगंज में खजांची पद पर तैनात पिता दिनेश मिश्र बेसुध हो जा रहे थे।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वारी निवासी सूरज मिश्रा (27) टीडी कालेज एम काम प्रथम वर्ष का छात्र था। वहीं पर रहकर पढ़ाई करता था। एक सप्ताह पहले घर से गया था। यहां उसकी मित्रता आशीष सिंह निवासी हैदरपुर थाना बक्शा, शैलेंद्र सिंह निवासी गोधुआं थाना मुंगराबादशाहपुर से हुई। आशीष और शैलेंद्र एलटी ग्रेड में शिक्षक के लिए आवेदन किए थे, जिनका सेंटर लखनऊ में था। दोनो को रविवार को आयोजित इस परीक्षा में शामिल होना था। इसके लिए सूरज ने अपने परिवार के करीबी व सिरसी निवासी शिक्षक अशोक तिवारी की कार मंगवा लिया। इसमें तीनों को कार में बैठाकर चालक विन्देश यादव निवासी जमैथा थाना जफराबाद रविवार की भोर में लखनऊ के लिए निकला। कार प्रतापगढ़ जिले लालगंज के तेना के टेटुआ मोड़ के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खंभे से टकरा गई। इससे कार सवार सूरज पुत्र दिनेश की मौत हो गई। इस हादसे में उसके साथ परीक्षा देने जा रहे आशीष सिंह , शैलेंद्र सिंह और विन्देश यादव घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराते हुए हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया। इधर परिजन घर की महिलाओं को बिना बताए घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। शाम चार बजे घर शव लेकर वारी पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों ने कहा कि घटना स्थल पर मिले उपनिरीक्षक लालगंज राधेश्याम ने बताया कि हादसे के समय सूरज की कार को चला रहा था। बारिश और गाड़ी चलाने का कम अनुभव होने के कारण हादसे का शिकार हो गया। गाड़ी के खंभे से टकराने के बाद पलट गई, जिससे सूरज गाड़ी की स्टैय¨रग में ही फंस गया। छोटे भाई की मौत के बाद आशुतोष का रो-रोकर बुरा हाल था। मां और सहकारी बैंक सुजानगंज में खजांची पद पर तैनात पिता दिनेश मिश्र बेसुध हो जा रहे थे।

