बिना नंबर की कार छोड़कर भाग गए चार संदिग्ध युवक
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_725.html
जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान सोमवार की रात चार
संदिग्ध सवार बिना नंबर की कार छोड़कर भाग गए। तलाशी में कार से कोई
आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस कार सीज कर उसके वाहन व चेचिस नंबर
के सहारे मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
एसपी दिनेश पाल सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जमालापुर पुलिस चौकी प्रभारी जीत नारायण आर्य देर रात गंधौना के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। भदोही की तरफ से आती दिखी संदिग्ध कार को टार्च जलाकर रुकने का संकेत दिया। कार की गति धीमी हुई और दो युवक उससे उतरकर खेत की तरफ भागे। पुलिस कर्मी उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े इसी बीच कार की रफ्तार तेज कर उस पर सवार दो अन्य व्यक्ति भी भागने लगे। पीछा करने पर दोनों तरफ से घिर जाने पर जोगापुर के पास वे दोनों भी कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। बिना नंबर की स्विफ्ट डिजॉयर कार की तलाशी में पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। लावारिस के तौर पर कार को कब्जे में लेकर पुलिस ने सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि चेचिस व इंजन नंबर के माध्यम से वाहन स्वामी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
एसपी दिनेश पाल सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जमालापुर पुलिस चौकी प्रभारी जीत नारायण आर्य देर रात गंधौना के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। भदोही की तरफ से आती दिखी संदिग्ध कार को टार्च जलाकर रुकने का संकेत दिया। कार की गति धीमी हुई और दो युवक उससे उतरकर खेत की तरफ भागे। पुलिस कर्मी उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े इसी बीच कार की रफ्तार तेज कर उस पर सवार दो अन्य व्यक्ति भी भागने लगे। पीछा करने पर दोनों तरफ से घिर जाने पर जोगापुर के पास वे दोनों भी कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। बिना नंबर की स्विफ्ट डिजॉयर कार की तलाशी में पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। लावारिस के तौर पर कार को कब्जे में लेकर पुलिस ने सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि चेचिस व इंजन नंबर के माध्यम से वाहन स्वामी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
