माॅब लिचिंग से निपटने के लिए योगी सरकार तैयार है: महेन्द्रनाथ पाण्डेय
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_785.html
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय आज जौनपुर में काशी प्रांत के पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने के लिए आये हुए थे। बैठक के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए आगामी लोकसभा चुनाव में सकारात्मक कार्यो को लेकर मैदान में जा रही है। लोक कल्याण में मोदी सरकार सत्प्रतिशत सफल हुई है। जिसमें गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत दिया गया। उनके जीवन स्तर को ऊंचा किया है। अंधेरे से उबारते हुए रोशनी दिया गया, रसोई गैस समेत अन्य लोक कल्याणकारी योजनाएं दिया है।
महेन्द्रनाथ ने पूरे दावे के साथ कहा कि आज आतंरिक सुरक्षा में मामले में मजबूत हुए है। देश में नक्सलवाद पर लगाम लगाया गया है। सर्जिकल स्ट्राईक करके पाकिस्तान का मुहतोड़ जवाब दिया गया है। आज भारत चीन का भी जवाब देने लायक हो गया है। अर्थ व्यवस्था में दुनियां के 6 वे पायदान पर पहुंच गये है। युवाओ को रोजगार दिया गया है और सरकारी नौकरियांे में भर्ती किया जा रहा है।
माॅब लिचिंग के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने जवाब दिया कि जब चुनाव आते ही इस तरह का कृतिम शब्द आ जाता है। उत्तर प्रदेश में कही भी लिचिंग और माॅब लिचिंग नही है अगर कही होगी तो योगी सरकार उससे निपटने के लिए तैयार है।
विपक्ष द्वारा जेल में हुई माफिया डाॅन मुन्ना बजरंगी की हत्या की सीबीआई जांच न कराने सवाल पर श्री पाण्डेय ने कहा कि हमारी सुरक्षा ऐजेंसियां निष्पक्षता से सही दिशा में जांच कर रही है। उन्होने विपक्षियो पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग आज सीबीआई की मांग कर रहे है उनके शासनकाल में जेल और जेल के गेट पर क्या क्या होता था यह सबको पता है।
महेन्द्रनाथ ने पूरे दावे के साथ कहा कि आज आतंरिक सुरक्षा में मामले में मजबूत हुए है। देश में नक्सलवाद पर लगाम लगाया गया है। सर्जिकल स्ट्राईक करके पाकिस्तान का मुहतोड़ जवाब दिया गया है। आज भारत चीन का भी जवाब देने लायक हो गया है। अर्थ व्यवस्था में दुनियां के 6 वे पायदान पर पहुंच गये है। युवाओ को रोजगार दिया गया है और सरकारी नौकरियांे में भर्ती किया जा रहा है।
माॅब लिचिंग के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने जवाब दिया कि जब चुनाव आते ही इस तरह का कृतिम शब्द आ जाता है। उत्तर प्रदेश में कही भी लिचिंग और माॅब लिचिंग नही है अगर कही होगी तो योगी सरकार उससे निपटने के लिए तैयार है।
विपक्ष द्वारा जेल में हुई माफिया डाॅन मुन्ना बजरंगी की हत्या की सीबीआई जांच न कराने सवाल पर श्री पाण्डेय ने कहा कि हमारी सुरक्षा ऐजेंसियां निष्पक्षता से सही दिशा में जांच कर रही है। उन्होने विपक्षियो पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग आज सीबीआई की मांग कर रहे है उनके शासनकाल में जेल और जेल के गेट पर क्या क्या होता था यह सबको पता है।

