मां शारदा ग्रुप बोल बम कांवरिया संघ का विशाल जत्था बाबा धाम के लिये हुआ रवाना

जौनपुर। मां शारदा ग्रुप बोल बम कांवरिया संघ के नेतृत्व में सैकड़ों शिवभक्तों का जत्था गुरूवार को बाबा बैजनाथ धाम के लिये रवाना हो गया। नगर के वाजिदपुर से निकले जत्थे में शामिल भक्तों का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। सभी भक्त सिटी रेलवे स्टेशन से टेªन पर सवार होकर जयकारा लगाते हुये बाबा धाम के लिये रवाना हो गये। इसके पहले सभी भक्त वाजिदपुर में एकत्रित हुये जहां से माता रानी के पुजारी बंशराज प्रजापति के नेतृत्व में भक्तों का जत्था रवाना हुआ। जत्थे में संदीप मौर्य, जवाहिर निषाद, रतन मौर्या, पन्ना लाल, भगेलू प्रजापति, लाल बहादुर यादव, चन्द्र किशोर निषाद दाऊ, चन्द्रदीप निषाद बिरजू, सूरज निषाद, लवकुश निषाद, संदीप प्रजापति, रवि प्रजापति, काशी कन्नौजिया, हेमंत कन्नौजिया, राहुल मौर्या, राजा बाबू प्रजापति सहित तमाम भक्त शामिल रहे। इस मौके पर पुजारी बंशराज प्रजापति ने बताया कि सभी भक्त बाबा बैजनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक करने के बाद बासुकीनाथ, ताड़केश्वर नाथ, दखिनेश्वर काली माता, बाबा विश्वनाथ, त्रिलोचन महादेव का दर्शन करने के बाद वापस घर आयेंगे।

Related

featured 8299749783640120434

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item