रोडवेज का जर्जर हिस्सा ढहा, बसों का संचालन ठप,कर्मचारियों ने की हड़ताल
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_859.html
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर रोडवेज का एक बड़ा हिस्सा आज रात भरभरा कर ढह गया । गनीमत यह थी कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ ।
बुधवार की रात से ही तेज बारिश का तथा रह रह कर रिमझिम मौसम बना हुआ है ।बुधवार की रात करीब 2 बजे रोडवेज परिसर का एक बड़ा जर्जर हिस्सा तेज आवाज के साथ ढह गया ।किसी अनहोनी की आशंका मे लोग रोडवेज परिसर की ओर दौड़े ।लोगो ने राहत की सांस तब ली जब यह पता चला कि हादसे के वक्त एक चौकीदार सुरेद्र सोया था जो बाथरूम के लिए गया था तभी यह हादसा हुआ और वह बालबाल बच गया।ऐसे में कोई अनहोनी नही हुई बल्कि एक कुत्ता सोया था वह मर गया ।रात का वक्त होने की वजह से यात्री व कर्मचारी नही थे । गुस्साए कर्मचारियों ने रोडवेज बसो का संचालन ठप करते हुए हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी । यही वजह थी कि आज बादशाहपुर डिपो से विभिन्न रूटों इलाहाबाद, गोरखपुर, अकबरपुर ,प्रतापगढ़, दिल्ली चलने बसों के पहिये नही हिले , जिससे बड़ी स़ख्या मे यात्री परेशान हो रहे हैं ।अपनी सुरक्षा तथा विभिन्न मांगो को लेकर रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय सरोज के नेतृत्व मे सौ के करीब कर्मचारियो ने काम न करने का फैसला लेते हुए हड़ताल की घोषणा कर दी है । कर्मचारियों की मांग है कि बादशाहपुर डिपो की बिल्डिंग का निर्माण फौरन शुरू किया जाए , कर्मचारियों के बैठने की कोई अन्य जगह ब्यवस्था की जाए, पानी की टंकी दस सालों से बनी हुई है उसे भी चालू किया जाए, वर्कशाप मे यात्री शेड की ब्यवस्था की जाए,रोडवेज परिसर से जलजमांव को तुरन्त सही किया जाए ।मुंगराबादशाहपुर रोडवेज के चालक परिचालक और कर्मचारियो के हड़ताल से यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है ।इसकी सूचना कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियो को दे दी है।
बुधवार की रात से ही तेज बारिश का तथा रह रह कर रिमझिम मौसम बना हुआ है ।बुधवार की रात करीब 2 बजे रोडवेज परिसर का एक बड़ा जर्जर हिस्सा तेज आवाज के साथ ढह गया ।किसी अनहोनी की आशंका मे लोग रोडवेज परिसर की ओर दौड़े ।लोगो ने राहत की सांस तब ली जब यह पता चला कि हादसे के वक्त एक चौकीदार सुरेद्र सोया था जो बाथरूम के लिए गया था तभी यह हादसा हुआ और वह बालबाल बच गया।ऐसे में कोई अनहोनी नही हुई बल्कि एक कुत्ता सोया था वह मर गया ।रात का वक्त होने की वजह से यात्री व कर्मचारी नही थे । गुस्साए कर्मचारियों ने रोडवेज बसो का संचालन ठप करते हुए हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी । यही वजह थी कि आज बादशाहपुर डिपो से विभिन्न रूटों इलाहाबाद, गोरखपुर, अकबरपुर ,प्रतापगढ़, दिल्ली चलने बसों के पहिये नही हिले , जिससे बड़ी स़ख्या मे यात्री परेशान हो रहे हैं ।अपनी सुरक्षा तथा विभिन्न मांगो को लेकर रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय सरोज के नेतृत्व मे सौ के करीब कर्मचारियो ने काम न करने का फैसला लेते हुए हड़ताल की घोषणा कर दी है । कर्मचारियों की मांग है कि बादशाहपुर डिपो की बिल्डिंग का निर्माण फौरन शुरू किया जाए , कर्मचारियों के बैठने की कोई अन्य जगह ब्यवस्था की जाए, पानी की टंकी दस सालों से बनी हुई है उसे भी चालू किया जाए, वर्कशाप मे यात्री शेड की ब्यवस्था की जाए,रोडवेज परिसर से जलजमांव को तुरन्त सही किया जाए ।मुंगराबादशाहपुर रोडवेज के चालक परिचालक और कर्मचारियो के हड़ताल से यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है ।इसकी सूचना कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियो को दे दी है।

