निरीक्षण में कई शिक्षक मिले अनुपस्थित
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_469.html
जौनपुर। बक्शा ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने बुधवार
को ब्लॉक के आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने
लापरवाह अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने का निर्देश
दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी आठ बजकर बीस मिनट पर प्राथमिक विद्यालय सवंसा
पहुंचे। हेडमास्टर तो मौजूद मिले परन्तु सहायक अध्यापिका अल्पना सिंह विलम्ब
से पहुंची। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। विद्यालय में 68 छात्रों में मात्र
एक छात्र मौजूद रहा जिसके कारण प्रधानाध्यापक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया।
प्राथमिक विद्यालय भैरोपुर सहायक अध्यापिका उमा अर्पिता 12 जुलाई से
चिकित्सकीय अवकाश पर हैं उनका वेतन रोका गया। निरीक्षण में लखनीपुर
प्राथमिक विद्यालय एवं बेलापार चयनित इंग्लिश प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षक व
छात्र मौजूद रहे तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की। प्राथमिक
विद्यालय खुंशापुर में सहायक अध्यापक विनोद कुमार अनुपस्थित रहे उनसे भी
स्पष्टीकरण मांगा गया।

