चार पशु तस्करो के चंगुल से 30 मवेशी कराये गए मुक्त
https://www.shirazehind.com/2018/07/30_25.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के दौलतपुर पिलकिछा गांव के पास मंगलवार की रात गश्त कर
रही पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक में लदे 30 मवेशी बरामद किया। साथ ही गाड़ी
में बैठे चार तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया।
थानाध्यक्ष सर्व कुमार सिंह हमराहियों सहित वाहन चेकिंग के लिए पिलकिछा गांव के समीप खड़े थे। इसी समय पिलकिछा की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिसे रोकने पर उसमें सवार लोग उतर कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेरकर हिरासत में ले लिया। साथ ही गाड़ी की तलाशी लिया तो 30 मवेशी बरामद हुए। इसमें 27 पड़वा और 3 पड़िया शामिल थी। जिन्हें ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर राजकुमार, सूरजभान निवासी गांव तेंदुआ जनपद फतेहपुर तथा आजमगढ़ जिले के सरायमीर निवासी अमान और मोहम्मद शहाबुद्दीन को पशु क्रूरता अधिनियम मे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष सर्व कुमार सिंह हमराहियों सहित वाहन चेकिंग के लिए पिलकिछा गांव के समीप खड़े थे। इसी समय पिलकिछा की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिसे रोकने पर उसमें सवार लोग उतर कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेरकर हिरासत में ले लिया। साथ ही गाड़ी की तलाशी लिया तो 30 मवेशी बरामद हुए। इसमें 27 पड़वा और 3 पड़िया शामिल थी। जिन्हें ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर राजकुमार, सूरजभान निवासी गांव तेंदुआ जनपद फतेहपुर तथा आजमगढ़ जिले के सरायमीर निवासी अमान और मोहम्मद शहाबुद्दीन को पशु क्रूरता अधिनियम मे जेल भेज दिया गया।
