वकील को परिवार समेत खत्म करने की धमकी
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_287.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विनय विक्रम यादव निवासी सफीपुर,
खेतासराय के घर पर असलहे लेकर पहुंचे दबंगों द्वारा गालियां,धमकी देने व
रास्ता बंद करने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। नारेबाजी
करते हुए अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे एसपी सिटी व एसपी ग्रामीण को ज्ञापन
सौंपकर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। चेतावनी दिया कि त्वरित
कार्यवाही न हुई तो अधिवक्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
अधिवक्ता विनय ने संघ के अध्यक्ष को दरखास्त दिया कि उनके पड़ोसी काफी दबंग किस्म के हैं। 24 जुलाई को शाम आरोपी गालियां देते हुए असलहा लेकर उनके घर पर चढ़ाएं और घर के सामने आने जाने का एकमात्र रास्ता खोदकर कर बंद कर दिए। अधिवक्ता को परिवार समेत जान से खत्म करने की धमकी दिए। रास्ता बंद होने के कारण वाहन आना- जाना असंभव हो गया। धमकी से अधिवक्ता का परिवार अत्यंत डरा-सहमा है। साथी पर ज्यादती से अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे। काफी संख्या में अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर अध्यक्ष बृजनाथ पाठक,मंत्री बरसातू राम, सुभाषचंद्र यादव,अवधेश सिंह ,समर बहादुर यादव,हिमांशु श्रीवास्तव, रविंद्र विक्रम सिंह , रामप्रसाद शुक्ल,शरदेंदु, राजनाथ यादव,अर¨वद तिवारी,जय कृष्णलाल श्रीवास्तव,जरगाम, ओमप्रकाश पाल, अभिषेक मौर्य, सुरेंद्र मिश्र,धीरेंद्र उपाध्याय आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
अधिवक्ता विनय ने संघ के अध्यक्ष को दरखास्त दिया कि उनके पड़ोसी काफी दबंग किस्म के हैं। 24 जुलाई को शाम आरोपी गालियां देते हुए असलहा लेकर उनके घर पर चढ़ाएं और घर के सामने आने जाने का एकमात्र रास्ता खोदकर कर बंद कर दिए। अधिवक्ता को परिवार समेत जान से खत्म करने की धमकी दिए। रास्ता बंद होने के कारण वाहन आना- जाना असंभव हो गया। धमकी से अधिवक्ता का परिवार अत्यंत डरा-सहमा है। साथी पर ज्यादती से अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे। काफी संख्या में अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर अध्यक्ष बृजनाथ पाठक,मंत्री बरसातू राम, सुभाषचंद्र यादव,अवधेश सिंह ,समर बहादुर यादव,हिमांशु श्रीवास्तव, रविंद्र विक्रम सिंह , रामप्रसाद शुक्ल,शरदेंदु, राजनाथ यादव,अर¨वद तिवारी,जय कृष्णलाल श्रीवास्तव,जरगाम, ओमप्रकाश पाल, अभिषेक मौर्य, सुरेंद्र मिश्र,धीरेंद्र उपाध्याय आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

