लायंस व लायनेस क्लब गोमती ने दर्जनों चिकित्सकों को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_78.html
जौनपुर। लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा सोमवार को जनपद के 12 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। क्लब के पदाधिकारियों ने चिकित्सकों के चेम्बर में जाकर उनको माला पहनाते हुये अंगवस्त्रम् व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब के रीजन चेयरपर्सन ला. मनीष गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक हमारे लिये भगवान हैं। चिकित्सक समाज के लिये बहुत ही उपयोगी हैं। इसी क्रम में क्लब अध्यक्ष ला. गणेश जी साहू ने चिकित्सक को माला पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। सचिव ला. दिनेश श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ला. गणेश गुप्ता, ला. दिलीप श्रीवास्तव, ला. धीरज साहू, ला. प्रतिमा गुप्ता, ला. सुधा मौर्या, ला. सुधाकर मौर्या, लायनेस विभा श्रीवास्तव, लायनेस अध्यक्ष प्रतिमा साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।