सियासी खींचातानी में सपा नेता अभिषेक यादव ने राजनीति को कहा अलविदा

जौनपुर। ज़िंदगी की नाव में छेद बहुत माना कि तमन्नाओं का हुनर और बड़बोला पन हमे अपनी कमियों से हमेशा दूर रखता है पर ज़िन्दगी की असलियत इसके उलट होती है इसकी नाव में छेद ही छेद है,ऐसा ही कुछ हाल जिले की राजनीति में है,राजनीत में छेद न होते तो जिले के युवा अवस्था मे पहुंचने से पहले ही युवा नेता अलविदा न कहते ,बहर हाल जो भी हो आज भी जिला युवा अवस्था से जवानी की दहलीज में पहुंचने को तो आतुर है पर जिले की राजनीति बुढ़ापे की ओर अग्रसर हो चली है.
एक तरफ जहां जिले के कद्दावर नेताओं के भरमार हैँ,वहीं अपने वंश कों राजनीति विरासत सौंपने कों आतुर हैँ। क्योंकि वे अपने राजनीत के अंतिम पड़ाव पर है.वहीं सपा नेता अभिषेक यादव जनपद का ऐसा शख्स जिसने हजारों लोगों को सपा से जोड़ा। इस मार्डन सोच ने युवा को एक नई ऊर्जा और एक नई शक्ति दी। जो कभी राजनीति में आना नहीं चाहते थे। राजनीति में आने से पहले अपने  माँ वैष्णो इंटरप्राइज टैक्टर एजंसी कों आगे बढ़ाने के लिए जोरशोर लगे रहते थे।
सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के कार्यों से प्रभावित होकर सपा के हर कार्यकमों में तन धन बल से सहयोग करते रहे। समाजसेवी परिवार के घर से आने वाले अभिषेक ने राजनीति में दिलचस्पी रखना चालू किया.कि जिले गुटबाजी का शिकार हों गयें। अभिषेक यादव अपने दरियादिली से खर्च में बढ़कर हिस्सा लेते थे। सपा के एक युवा संगठन के भरपूर ख्याल रखा। उन्हें उस ज़िम्मेदारी के मुनासिब नही समझा जिसे वो पिछले कई वर्षों से अपने मन मे पाले हुए है तो दूसरी तरफ जिले में अधिकतर समय अपने ही पार्टी के अपने विरोधियों के निशाने पर बने रहते हैं और उन्ही से निपटने में अधिकतर समय चला जाता है माना कि अभिषेक की एक पहल जो जिला मुख्यालय के लिए सबसे महत्वपूर्ण थी सायद अब अमली जामा पहन लें और युवाओं के लिये हैँ। अब तक के राजनैतिक सफर की सबसे बड़ी सफलता हो सकती है तो उनके अपने ही पार्टी के विरोधियों के लिए शर्मनाक साबित होगी तो क्या अभिषेक अब अपनी छेद वाली नाव अपने विरोधियों के पाले में भेजने की पूरी तैयारी कर ली है नजर तो कुछ ऐसा ही आ रहा है क्यों कि अभिषेक  वर्तमान से पहले से ही इतने ईमानदारी और सच्चाई को लेकर इतने संजीदा नजर आते थे पर सायद उन्हें भी अहसास हो चला है कि मेरी नाव में अपने ही छेद कर रहे है कि समय रहते इससे बाहर नही निकला या किनारे पर नही पहुंचा तो मुश्किल बड़ी है जिससे निजात पाना मुश्किल ही नही असम्भव होगा।
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के हर के कार्यकमों में भाग लेंने के बाद सपा नेता अभिषेक यादव ने कहा अलविदा राजनीति जी आप ने बहुत कुछ सिखाया मुझे पिछले एक साल से कुछ तीखे तो कुछ मीठे अनुभव दिया आप ने मेरा हृदय साफ है इसलिए मैं आप को अपना नही सकता आप तो बहुत तेज हो आप की रफ्तार बहुत तेज है और मेरी दौड़ आपसे कई गुना कम है आप के कई रंग रूप है और  मैं आप के विपरीत वाले गुण में ही फिट बैठता हूं सच्चाई और ईमानदारी में,आम आदमी रहुंगा तो सबको खुश कर पाऊंगा,इसलिए आप अपने रास्ते मैं अपने रास्ते।

Related

news 6137166433633353326

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item