लम्बे समय से चल रहा रेफर का खेल
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_80.html
जौनपुर। जलालपुर कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं को रेफर करने का खेल बहुत दिनों से चल रहा था और मरीजों के जान के साथ आए दिन इस प्राइवेट हॉस्पिटल के डाक्टरो द्वारा खिलवाड़ किया जाता था। बताते हैं कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला डॉक्टर एवं आशाओं सहित कई लोगों की मिलीभगत से चंद पैसे की कमीशनखोरी के चक्कर में आए दिन गर्भवती महिलाओं के परिजनों को मौत का डर दिखाकर इन्हें आधी रात में प्राइवेट हॉस्पिटल की तरफ इशारा करते हुए रेफर कर दिया जाता था। मरीज की मौत के डर की वजह से तत्काल इलाज के लिए परिजन महिलाओं को इसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाने पर मजबूर हो जाते हैं। भर्ती के बाद हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा परिजनों से लगभग 25-30 हजार रूपये लेकर अच्छी भली महिलाओं का ऑपरेशन कर दिया जाता था। जच्चा बच्चा के मौत की घटना इस हॉस्पिटल में पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कईयों को मौत की नींद सुला चुके हैं डॉक्टर। कानूनी पचड़े में पड़ने की डर से किसी ने शिकायत करना उचित नहीं समझा। जिससे इन लोगो का यह खेल जारी रहता है।