छुटिटयां समाप्त, स्कूलों में रौनक
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_34.html
जौनपुर। गर्मियों की लंबी छुट्टियां खत्म हुई तो सोमवार को स्कूलों में चहल पहल बढ़ी नजर आयी। घरों में फिर से स्कूल की तैयारी केबाद बच्चों को स्ूल भेजा गया। हर घर में महिलाएं बच्चों के बैग तैयार करने में जुटी दिखाई दी तो जिन बच्चों का थोड़ा-बहुत काम रह गया था, उसे भी पूरा कराया। स्कूल जाने से पहले बच्चों ने नए टिफिन और पैंसिल बॉक्स भी खरीदे। सोमवार से स्कूल खुल गये ऐसे में रविवार को घरों में दिन भर बच्चे स्कूल की तैयारियों में जुटे रहे। स्कूल के सिलेबस के हिसाब से बच्चों के स्कूल बैग तैयार करने में माताओं को खासी मशक्कत करनी पड़ी। छुट्टियों में इधर-उधर पड़ी होमवर्क की कॉपियों को देखने के साथ में होमवर्क की छोटी-मोटी कमियों को दूर कराया। इसके साथ में बच्चे पापा के साथ बाजार में दुकानों पर भी पहुंचे। स्कूल के पहले दिन बच्चे नए लंच बॉक्स और टिफिन बॉक्स खरीदा और उसे लेकर स्कूल पहुंचे। स्कूलों को भी नए रूप में संवारा गया था जुलाई में पहले दिन बच्चों के आने पर कई स्कूलों का नया लुक दिखा। प्राइवेट स्कूलों ने तो अपने स्कूलों में रंग रोगन के साथ में सज्जा कराई ही है, वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में भी शिक्षक तैयारी करने में जुटे रहे। किसी ने स्कूल में अपने स्तर पर ही दफ्तर को नया लुक दिया है तो कुछ शिक्षकों ने कक्षाओं में विभिन्न चार्ट लगवाए हैं। वहीं कई परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए आकर्षक सजावट की गई है। नये प्रथम दिन सोमवार को मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के मेंजा गांव की प्रधान रजपत्ती देवी के पुत्र व शरद पटेल द्वारा ग्रामसभा मेजा एवं किशुनपुर में स्थित जूनियर हाईस्कूल मेंजा, प्राथमिक पाठशाला मेंजा, प्राथमिक पाठशाला किशुनपुर के बच्चों को मिठाई बांटा गया। श्री पटेल ने कहा कि कोई भी शुभारम्भ मीठे से होना चाहिये। इस दौरान श्री पटेल ने गांव के सभी लोगों से अपने बच्चों को अतिशीघ्र स्कूल भेजने की बात कही। साथ ही गुरुजनों से गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण करने की बात कही। इस अवसर पर सभी विद्यालयों के सभी स्टाफ सहित रामयश, उर्मिला, दिनेश, आरती, मालती, शमशेर, प्रेम प्रकाश, साधना, धर्मेन्द्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।