टाइफाइड के मरीजों से कराह रहा अस्पताल

जौनपुर। दूषित पानी से बीमारियों के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिला   अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसमें अधिकांश मरीज टाइफाइड के शामिल हैं। अस्पताल का वार्ड मरीजों से फुल है। लैब में खून की जांच कराने वालों की लंबी कतार लगी रही। चिकित्सक बीमारी के फैलने का मुख्य कारण दूषित पानी बता रहे हैं।सोमवार को दर्जनों लोग ओपीडी का पर्चा लेने के लिए खिड़की पर जूझते दिखे, दवा काउंटर पर भी मरीज व तीमारदारों की कतार लगी रही। ओपीडी में मरीजों का जमावड़ा रहा। बरामदे में बैठे कई लोगों  ने बताया कि नौ बजे अस्पताल आए हैं लेकिन दो घण्टे बाद नंबर नहीं आया है। दिनेश ने बताया कि छोटे बेटे पप्पू को पांच दिन से बुखार हो रहा है। घरेलू उपचार से न ठीक होने पर उसे अस्पताल लाया हूं। कक्ष में मरीजों की भीड़ जमा रही। जिसमें अधिकांश बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे शामिल रहे। डॉ. अजय कुमार पांडेय उपचार करते मिले। पैथालॉजी में जांच कराने वाले कतारबद्ध दिखे। निजी अस्पतालों में भी इस प्रकार के मरीेजों की भरमार है।  चिकित्सक बताते हैं कि टाइफाइड होने पर मरीज को बुखार के साथ पेट में हल्का दर्द होने के साथ मचली भी आती है। ऐसे लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। उनकी सलाह पर खून जांच कराकर उपचार कराएं। चिकित्सक का कहना है कि टाइफाइड फैलने का कारण दूषित पेयजल का प्रयोग है। इससे बचाव के लिए गहरे इंडिया मार्का हैंडपंप का पानी प्रयोग में लाएं। साफ पानी न मिलने पर जल को उबालकर ही पिएं। इसका प्रयोग कर बीमारियों से बचा जा सकता है।

Related

news 644086126258140180

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item