
जौनपुर। केराकत तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन केराकत एवं किसान मजदूर छात्र संगठन व राजनीतिक दलों के सहयोग व प्रबुद्ध लोगों के द्वारा क्रमिक धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम 10 बजे से 12 बजे तक किया गया । जिसमे तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नमः नाथ शर्मा की अध्यक्षता में तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध क्रमिक धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया । जिसमें प्रमुखता से तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं जब तक तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त न हो जाएगा तब तक यह क्रमिक धरना प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा । जहां पर प्रमुखता से तहसील में हो रहे कार्यों के निर्धारित सरकारी फीस से ऊपर कर रहे धन की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन पर बाध्य हुआ। अब देखना यह है कि धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन के बाद आखिर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार कब समाप्त होता है कब आम जनता को इस भ्रष्टाचार से निजात मिलती है । इस मौके पर सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे। एसडीएम मंगलेश दूबे ने बताया कि किसी भी किस्म के कार्यो पर कोई पैसा नही लिया जाता है सारे आरोप गलत है। आगे एसडीएम मंगलेश दूबे ने बताया कि 10 दिन पहले क्षेत्र के सभी राजस्व निरीक्षको को 30 जून के अन्दर पत्थर गड़ी करने के लिये लेटर जारी कर दिया गया था और लेटर में यह भी था कि जो राजस्व निरीक्षक समय के अन्दर कार्य नही करेगा उससे खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा। और उससे यह भी पूछा जायेगा कि किन कारणों से पत्थर गड़ी का कार्य नही हुआ तब उसी के आधार पर पत्थर गड़ी का कार्य किया जायेगा।