शोक सभा कर दिया श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_84.html
जौनपुर। मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज से जुड़े समाज सेवी श्रीकान्त त्रिपाठी बाबा तिवारी का गत दिनों उनके लाइन बाजार स्थित आवास पर निधन हो गया। विद्यालय में सोमवार को शोक सभा का आयोजन कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। प्रबन्धक दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि श्री तिवारी विद्यालय के विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभाते रहे और सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। शोक सभा मे रविन्द्र प्रताप अस्थाना, हरिश्चन्द श्रीवास्तव, राजीव मोहन श्रीवास्तव, प्रकाश स्वरूप श्रीवास्तव, रविन्द्र नाथ श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सहित अध्यापिकायें व छात्रायें मौजूद रही।