कैरियर काउन्सिलिंग, व्यक्तित्व विकास एवं सम्मान समारोह आयोजित

जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय में कैरियर काउन्सिलिंग व्यक्तित्व विकास एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहां उपस्थित विद्यार्थियों को सेवायोजन परिसर में चल रहे ‘कार्यालय प्रबन्ध‘ प्रशिक्षण की गुणवत्ता व शैक्षणिक जीवन में रोजगारपरक शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरके श्रीवास्तव प्रधानाचार्य डायट एवं विशिष्ट अतिथि बीके झा जिला कमाण्डेण्ट (होमगार्ड), डा. बीपी सिंह डीएमओ, अजय शुक्ला पत्रकार हैदराबाद थे। कार्यक्रम में 60 प्रशिक्षार्थियों एवं 11 प्रशिक्षणोपरान्त सेवायोजित हुये अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया,जिसमें सचिन साहू, आनन्द राव, नीरज कुमार, विमल, रचना मौर्या, अर्चना मौर्या, रजनी सेठ, अनुपमा मौर्या, ज्योति कश्यप, रीना रजक, अंजलित मौर्या हैं। साथ ही गत वर्ष के प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट वितरण व सम्मान मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा दिया गया। इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया की सेवायोजन कार्यालय में एससी, एसटी एवं ओबीसी छात्रों को सरकारी नौकरी का निःशुल्क प्रशिक्षण चलता है जिसमें इस वर्ष के छात्र प्रवेश लेकर इसका लाभ उठा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रवीन सिंह अनुदेशक ने किया। इस अवसर पर रामसिंह मौर्य, जीत लाल मौर्य, आरपी पाण्डेय, जीशान, शिवकुमार यादव, अजय, आनन्द त्रिपाठी, आरती रानी, हसन फात्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5986934768111381052

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item