चलाया जा रहा वरासत का अभियानः तहसीलदार
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_834.html
जौनपुर।
तहसीलदार सदर आशाराम वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि
राजस्व परिषद के निर्देशानुसार वरासत का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने
तहसील सदर की समस्त जनता से अनुरोध किया कि यदि उनके परिवार का कोई मृतक हो
गया हो और यदि उनके नाम जमीन हो तो आरसी 9 भरकर क्षेत्रीय लेखपाल अथवा
रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय तहसील सदर में जितेन्द्र नारायण पाण्डेय
लेखपाल के पास अथवा तहसीलदार सदर कक्ष में सामने पेटिका रखी गयी है, उसमें
डाल दें। यदि कोई असुविधा हो तो उनके मोबाइल नम्बर 9454417119 पर सम्पर्क
कर सकते हैं।

