अच्छा कार्य करने वाले सदस्यों का हुआ सम्मान

जौनपुर। लायन्स क्लब  द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह एक होटल  मे आयोजित हुआ, जिसमे संस्था अध्यक्ष राम कुमार साहू ने वर्ष भर सेवा कार्यो मे सहयोग करने वाले सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया| संयोजक सोमेश्वर केसरवानी, महेन्द्र नाथ सेठ, विमल सेठ ने आये हुए लोगो का स्वागत किया| संस्था अध्यक्ष राम कुमार, मुख्य अतिथि माया टंडन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने सेवा करने मे मुख्य भूमिका निभाने वाले लोगो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया| जिसके अन्तर्गत सबसे अधिक डायबिटीज शिविर लगाकर लोगो की जांच करने के लिए डा वी एस उपाध्याय को, पीडियाट्रिक कैंसर के प्रति प्रत्येक बृहस्पतिवार को निशुल्क सेवा के लिए डा क्षितिज शर्मा को, बच्चो एंव बड़ो को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डा अजीत कपूर, डा एम एम वर्मा, डा विकास रस्तोगी, डा एन के सिन्हा को नेत्र परीक्षण के लिए, डा अमित पांडेय, राशन व भोजन वितरण के लिए शकील अहमद व गायत्री साहू को, स्वच्छता अभियान के लिए दिनेश टंडन को, पर्यावरण संरक्षण के लिए नीलू सेठ को, विशेष अवार्ड लायन आफ दी इयर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को, रक्त दान के लिए एस एम अब्बास को, विशेष सहयोग के लिए कोषाध्यक्ष शत्रुघन मौर्य व सचिव मिदहत फात्मा को, पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा अलग अलग सेवा कार्यो को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए संजय श्रीवास्तव, अशोक मौर्य, सुरेश चंद्र गुप्ता, महेन्द्र नाथ सेठ, अरूण त्रिपाठी, सोमेश्वर केसरवानी, अश्वनी बैंकर, आर पी सिंह, मनोज चतुर्वेदी, गोपी चन्द्र साहू, संदीप गुप्ता, शिवानंद अग्रहरी, मदन गोपाल गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, विशाल साहू, राकेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र कपूर, शैल मौर्या, गीता गुप्ता, सोना बैंकर, उर्मिला सिंह, हेमा श्रीवास्तव, नीलम पांडेय को, लियो अध्यक्ष सिद्धार्थ मौर्य, अमित साहू, अभिषेक बैंकर, को पुरस्कार के रूप मे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया| नये सदस्य परमजीत सिंह, संदीप पांडेय, अनिल गुप्ता, प्रीति गुप्ता, संजय सिंघानिया व अलपना को सदस्ता प्रमाण पत्र व पिन लगाकर स्वागत किया गया| इस अवसर पर माया टंडन ने कहा कि लायन्स क्लब जौनपुर सदैव ही समाज सेवा के कार्य बढ़ चढ़ कर करता है, और अच्छा कार्य करने वाले सदस्यो को पारितोषिक के रूप में पुरस्कार देकर सम्मानित करने से, अन्य लोगो को सेवा कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलता हैं तथा ये सम्मानित सदस्य पुनः और जोश के साथ सेवा करने मे जुट जाते हैं| डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि वैसे जो लोग अच्छा काम करते हैं, वे किसी सम्मान या उपहार के लिए कार्य नही करते हैं लेकिन उन्हें सम्मान देकर उनके प्रति संस्था अपनी कृतज्ञता दर्शाता है साथ ही उनसे प्रेरित होकर अन्य लोग प्रेरणा प्राप्त करते हैं|

Related

news 4063851245721796500

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item