हिन्दू धर्मस्थलों पर अवैध कब्जे के खिलाफ शिव सेवा संस्थानम् ने फूंका बिगुल
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_856.html
जौनपुर।
मठ-मंदिरों सहित किसी भी धर्मस्थल की जमीन पर अवैध कब्जा जमाये लोगों के
खिलाफ शिव सेवा संस्थानम ने बिगुल फूंक दिया है। इस बाबत संस्थानम् ने नगर
के शास्त्री नगर में स्थित सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज में बैठक किया
जहां उपस्थित सैकड़ों हिन्दूओं के बीच संस्थापक/निर्वाहक स्वामी अम्बुजानन्द
जी महाराज ने कहा कि हिन्दू समाज का वह वर्ग जिसे कमजोर तबका कहा जाता है,
की जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इतना ही नहीं,
मठ-मन्दिर सहित हिन्दू धर्म के तमाम स्थलों पर कुछ दबंगों द्वारा अपना
कब्जा जमा लिया गया है। इस पर न शासन और न ही प्रशासन का ध्यान जा रहा है।
स्वामी जी ने कहा कि शासन-प्रशासन को नींद से जगाने के लिये आज यह चिन्तन
बैठक की गयी है जिसमें जनपद के सभी तहसीलों से सैकड़ों की संख्या में नर,
नारी, नौजवान आदि उपस्थित रहे। इस दौरान उएपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया
कि ऐसी व्यवस्था को हम उखाड़ फेकेंगे। साथ ही शिव सेवा संस्थानम् के साथ
कंधे से कंधा मिलाकर इस कार्य को जाति, बिरादरी, राजनीति आदि से ऊपर उठकर
कार्य करेंगे। इसी क्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने संस्थानम् की
सदस्यता ग्रहण किया जिनका स्वामी जी ने स्वागत किया। इस अवसर पर आलोक
उपाध्याय, राजन सिंह, अमर जौहरी, अम्बुज पाण्डेय, सजल गुप्ता, आशीष सोनी,
विक्की सोनी, राहुल आर्य सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

