सेण्ट थॉमस स्कूल में पालीथिन के खिलाफ ली गयी शपथ
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_979.html
जौनपुर।
शाहगंज नगर के सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज में स्थित चर्च के बाहर उपस्थित
धर्मावलम्बियों को फादर एण्टोनी रोड्रिक्स ने एण्टी पॉली बैग की शपथ
दिलायी। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग पर उत्तर प्रदेश सरकार
ने प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि प्लास्टिक से प्रदूषण फैलता है। इतना ही
नहीं, जानवरों के लिये जानलेवा होता है। इस अवसर पर फादर सोनू, सिस्टर
लिम्सी, वीपी जॉन, राजेश जैकब, साइमन पीटर, टी. थॉमस, सोलोमन, सैनमैन,
संजय, अरुणा सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

