ताइक्वाण्डो कराटे का हुआ बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_992.html
जौनपुर।
नगर के रासमण्डल में स्थित रामेश्वर शिशु विहार में ताइक्वाण्डो कराटे का
बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट हुआ जहां जनपद के विभिन्न शाखाओं के 40 खिलाड़ियों ने
हिस्सा लिया। यलो, ग्रीन व ब्लू बेल्ट के टेस्ट में लड़कियों ने भी
आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया। बेल्ट टेस्ट के लिये प्रतिभागी चन्दन मौर्य,
सत्या मौर्य, शुभम गुप्ता, कोमल गुप्ता, रीतेश वर्मा, नैतिक घोष, युग
राठौर, विशाल गुप्ता, सुहानी सिंह, सुमित ंिसह रहे। इस मौके पर
अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव साहू ने कहा कि आज की परिस्थितियों को देखते
हुये हर व्यक्ति को अपनी आत्मा रक्षा के लिये मजबूत होना पड़ेगा। इस अवसर पर
विद्यालय की प्रबन्धक डा. विमला सिंह, आशु गुप्ता, डा. पीसी विश्वकर्मा,
प्रशिक्षक दिनेश कन्नौजिया, नितेश सेठ, मुकेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित
रहे।

