जेब्रा के सहयोगियों का सम्मान समारोह 12 अगस्त को
https://www.shirazehind.com/2018/08/12.html
जौनपुर।
रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था जेब्रा फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा बीते 10
दिसम्बर 2017 को सम्पन्न सप्तम् सर्वधर्म सामूहिक विवाह में एक ही मण्डप
में 3 दिव्यांग सहित 58 जोड़ों का मंगल परिणय व निकाह जिन महानुभावों के
आशीर्वाद से सम्पादित हुआ, ऐसे सेवाव्रती सहयोगियों को आगामी 12 अगस्त दिन
रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे होटल रिवर व्यू के सभागार में सम्मानित किया
जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये संस्थाध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि
सप्तम् सर्वधर्म सामूहिक विवाह सेवाव्रती सहयोगी सम्मान समारोह के मुख्य
अतिथि डा. हरिओम (आईएएस) सचिव सामान्य प्रशासन उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट
अतिथि नागेन्द्र प्रसाद सिंह (आईएएस) आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश,
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी व आरक्षी अधीक्षक दिनेश पाल सिंह हैं।
श्री सेठ ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता रंजन द्विवेदी पूर्व पुलिस
महानिदेशक उत्तर प्रदेश करंेगे।

