श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल सभा (भुर्जी) उत्थान समिति का वार्षिकोत्सव 5 को
https://www.shirazehind.com/2018/08/5_3.html
जौनपुर।
श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल सभा (भुर्जी) उत्थान समिति का वार्षिकोत्सव
5 अगस्त दिन रविवार को मनाया जायेगा। यह आयोजन नगर के रूहट्टा स्थित
शाश्वत उत्सव वाटिका के सभागार में होगा जिसकी मुख्य अतिथि चेयरमैन माया
टण्डन हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने बताया कि उक्त अवसर
पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल अंजान भुर्जी उपाध्यक्ष खादी
ग्रामोद्योग उत्तर प्रदेश सरकार, नानकदीन भुर्जी कार्यकारिणी सदस्य भाजपा
उत्तर प्रदेश, अवधेश चन्द्र भोजवाल महानगर अध्यक्ष भाजपा इलाहाबाद, रविशंकर
गुप्ता नगर आयुक्त फैजाबाद, छेदी लाल भोजवाल पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय
श्री कान्य कुब्ज वैश्य महासभा, दिनेश भोजवाल प्रान्तीय अध्यक्ष श्री कान्य
कुब्ज भोजवाल महासभा उत्तर प्रदेश, प्रेमलता भोजवाल उपाध्यक्ष अखिल भारतीय
श्री कान्य कुब्ज वैश्य महासभा, विष्णु गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री
अखिल भारतीय जागृति सर्ववैश्य महासभा और दिनेश टण्डन पूर्व चेयरमैन नगर
पालिका जौनपुर रहेंगे। जिलाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने समस्त स्वजातीय बंधुओं
से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महोत्सव को सफल बनाने की
अपील किया है।

