16 अगस्त से चलेगा विशेष पौधरोपण अभियानः प्रभागीय निदेशक

जौनपुर। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग एपी पाठक ने बताया कि पौधरोपण लक्ष्य आवंटित किया गया है। पौधरोपण लक्ष्यों की पूर्ति व 16 अगस्त को विशेष पौधरोपण कराये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुये हैं। उन्होंने आवंटित पौधरोपण लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु स्थल चयन कर एक्शन प्लान तैयार कर रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में वन विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराये एवं गड्ढा खुदान की प्रगति उपलब्ध करायें, ताकि वन विभाग द्वारा प्लाण्टेशन मानीटरिंग सिस्टम के माध्यम से उच्च स्तरों के समयानुसार अवगत कराया जा सके। उन्होंने प्राविधिक शिक्षा विभाग को कुल 7147, उच्च शिक्षा विभाग को 6653, रेलवे विभाग को 5987, रक्षा विभाग को 7360 वर्ष 2018-19 में शासन द्वारा रोपण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 15 अगस्त को रोपण हेतु शिक्षा विभाग को लक्ष्य 5719, उच्च शिक्षा विभाग को 5322, रेलवे विभाग को 4790, रक्षा विभाग को 5888 दिया गया है। उन्होंने कहा कि आपके विभाग द्वारा कोई प्रगति की सूचना नहीं दी गयी है और न ही आज तक स्थल चयन/एक्शन प्लान व गड्ढा खुदान की प्रगति से अवगत कराया गया जिसके कारण उच्च स्तरों को अवगत नहीं कराया जा सका। उच्च स्तरों को अवगत न कराये जाने से शासन/उच्चाधिकारियों द्वारा घोर अप्रसन्नता व्यक्त की जा रही है। साथ ही कडे़ निर्देश दिये गये हैं कि उपरोक्त सूचनाएं स्थल चयन/गड्ढा खुदान की प्रगति शीघ्र उपलब्ध कराया जाय जिससे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार/शासन के मंशा के अनुरूप वांछित सूचनाओं से अवगत कराया जा सके।

Related

news 6042789478526985238

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item