प्रतिभा सम्मान अब 2 सितंबर को
https://www.shirazehind.com/2018/08/2.html
जौनपुर । साहू कल्याण समिति द्वारा 24 वां प्रतिभा सम्मान समारोह 2 सितंबर रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे से साहू धर्मशाला के विशाल सभागार में आयोजित है। समारोह के मुख्य अतिथि मऊ के जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश लाल चंद गुप्त होंगे। समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्त ने बताया कि समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार गुप्त अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश मऊ होंगे। विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार साहू, उपनिबंधक लालगंज आजमगढ़ व श्रीमती सोनी गुप्ता, सहायक प्रबंधक सेंट्रल बैंक होंगी। समारोह का मुख्य आकर्षण मैजिक शो होगा। अध्यक्ष अनिल गुप्त ने सभी स्वजातीय अभिभावकों से प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं सहित समारोह में शामिल होने क ेलिए अनुरोध किया है।’

