पुलिस ने बिना नम्बर की बोलेरो से बरामद किया 20 किलो गांजा
https://www.shirazehind.com/2018/08/20.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बिझवनिया का
पूरा में मुखबिर की सूचना पर एक बिना नम्बर की बोलेरो से 20 किलो गांजा
मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने बरामद किया है । बताते है कि मुंगरा पुलिस को
मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो जीप में इलाहाबाद से भीलमपुर गांजा ले
जाया जा रहा है ।सूचना मिलने पर सक्रिय थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व
हमराही पुलिस ने मुखबिर के बताए रास्ते पर पंहुचे तो पुलिस को देख बोलेरो
सवार बोलेरो से उतर कर भाग निकले। बोलेरो की तलाशी लेने पर एक बोरी में 2 -
2 किलो के दस पैकेट में रखा 20 किलो गांजा बरामद हुआ ।थानाध्यक्ष ने बताया
कि इसकी कीमत सवा लाख रुपये के करीब है।