रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख की ठगी

मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी अनिल कुमार यादव ने क्षेत्र के ही रज्जूपुर गाँव निवासी त्रिलोकी नाथ व उसके चार अन्य साथियों के विरुद्ध रेलवे में नौकरी दिलाने का झाँसा दे कर आठ लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए पंवारा थाने में प्रार्थनापत्र दिया है । बताते है कि क्षेत्र के कुंवरपुर गाँव निवासी अनिल कुमार यादव पुत्र सत्य नारायण ने थानाध्यक्ष पंवारा को दिए गए प्रार्थनापत्र में क्षेत्र के ही ग्राम रज्जूपुर निवासी त्रिलोकी नाथ पुत्र धर्मदास व उसके चार अन्य साथियों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे आठ लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह नौकरी की तलाश में भटक रहा था कि उसकी मुलाकात  एक दिन त्रिलोकी नाथ से हो गयी उसने बताया कि उसके एक रिश्तेदार रेलवे विभाग में बड़े अधिकारी है ।यदि वह पैसा खर्च करे तो उसे रेलवे में नौकरी दिलवा देगा । अनिल त्रिलोकी के झांसे में आ गया और उसके बताए अनुसार पहले अनेक किस्तो में पांच लाख रुपये उसे दे दिया ।फिर त्रिलोकी व उसके साथियों ने उसे ले जाकर कही फर्जी ट्रेनिग भी करायी फिर फर्जी मेडिकल भी करा दिया । उसके बाद ज्वाइनिंग लेटर के नाम पर बाकी अनेक किस्तो में तीन लाख रुपये भी ले लिए । रुपये लेने के बाद जब त्रिलोकी हीला हवाली करने लगा तो अनिल को शक हुआ कि कही वह इन सबकी ठगी का शिकार तो नही हो गया । अनिल व उसके पिता सत्य नारायण जब त्रिलोकी के घर गए तो वहां उसके पिता धर्मदास से मुलाकात हुई पहले तो उसने हीला हवाली की बाद में दबाव देने पर पैसा वापस करने की बात स्वीकार किया । एक दिन अनिल जब कुछ अन्य लोगो के साथ फिर त्रिलोकी के घर अपना पैसा वापस लेने गया तो उसके पिता व अन्य लोग उन सभी को डाट के भगा दिए कि भाग जाओ यदि आज के बाद पैसा मागने फिर आए तो फर्जी मुकदमे में ऐसा फ़साउगा कि जीवन भर याद करोगे ।  थानाध्यक्ष ने अनिल की तहरीर पर आरोपी त्रिलोकी नाथ व उसके चार अन्य साथियों के विरुद्ध धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 504 , 506  आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही है ।इस संबंध में थानाध्यक्ष पवारा ने बताया कि इतनी बड़ी रकम का लेन देन विवेचना के बाद ही सत्यता सामने आएगी।

Related

news 1276130354554436635

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item