महिला को बन्धक बनाकर तीन लाख की लूट

जौनपुर। शाहगंज में घरवालो को असलहे के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने   बंधक बनाकर नकदी व जेवर समेत लगभग तीन लाख रुपए से अधिक लूट कर फरार हो गए।  शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अर्गुपुर कलां के धौरहरा पुरवा निवासी कोटेदार रामदास यादव के घर शुक्रवार की देर रात चार नकाबपोश  पीछे के रास्ते से अमरूद के पेड़ के सहारे छत से घर में पहुंचे , उस समय परिवार में रामदास की बहू चन्द्रकला यादव पत्नी कृष्ण कुमार यादव अपने तीन बच्चों के साथ घर पर अकेली थी।  बदमाशों ने महिला व बच्चों को असलहे से आतंकित कर उनका हाथ-पांव बांध कर एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद घर के कमरों में रखे आलमारी व बक्सों को तोड़कर लूटपाट की।  चन्द्र कला के मुताबिक 32 हजार नकदी व जेवर समेत तीन लाख रुपये से अधिक के जेवरात  लूटकर बदमाश फरार हो गए। पीड़िता का पति कृष्ण कुमार यादव ताखा पश्चिम गांव में एक मोबाइल टावर पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। घटना के समय उसके पति की रात की पाली की ड्यूटी थी। परिवार के अन्य पुरुष सदस्य कुछ दूरी पर दूसरे मकान में थे। जब पति शनिवार की सुबह ड्यूटी से लौटा तब जाकर घटना की सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को हुई। उसके बाद पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। 

Related

news 7009337668380783206

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item