हादसे में दर्जन भर घायल, चार गंभीर
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_683.html
जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गांव के पास रोडवेज बस खड़ी ट्रक से टकरा गयी। टक्कर के बाद ट्रक खांई में पलट गयी। घटना के बाद चीख पुकार की आवाज सुन आस- पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। इधर किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। एम्बुलेंस बुलाया गया। घायलों को बस से बाहर निकाला एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में दर्जन भर से अधिक लोग घायल बताये जा रहे है। रोडवेज बस इलाहाबाद जिले से दोहरीघाट (मऊ) जा रही थी।
बताते हैं कि शुक्रवार की रात में लगभग डेढ़ बजे मऊ जिले की दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस (यूपी 50 एटी 5239) इलाहाबाद जनपद से यात्रियों को लेकर दोहरीघाट के लिए रवाना हुई। शनिवार को तड़के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गांव के पास जौनपुरकृरायबरेली हाइवे पर पहुंची ही थी कि हाइवे के किनारे खड़ी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी जिससे रोडवेज के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही ट्रक बगल के खाई में पलट गयी। रोडवेज में सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे। धमाके जैसी आवाज सुन आसकृपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला। जिसमें पवन सिंह (26) पुत्र संजय सिंह इसरापुर जियावनपुर आजमगढ़, शौर्य कुमार सिंह (70) छपरा सुल्तानपुर आजमगढ़, जुबेर अंसारी (50) पुत्र इंसा महरूम धनदार लार देवरिया, भगवान बिंद (50) पुत्र राम दोहाई सरसवां दीदारगंज आजमगढ़, विद्या बिंद (45) पत्नी भगवान बिंद सरसवां खुर्द दीदारगंज आजमगढ़, राजकुमार (53) पुत्र गुरुकुल प्रसाद रसूलपुर गौरीघाट मऊ, सूरज निषाद (17) पुत्र राम सकल बबूरीकला सिंगरामऊ जौनपुर को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चार लोगों सूरज निषाद, विद्या बिंद, जुबेर अंसारी, पवन सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते हैं कि शुक्रवार की रात में लगभग डेढ़ बजे मऊ जिले की दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस (यूपी 50 एटी 5239) इलाहाबाद जनपद से यात्रियों को लेकर दोहरीघाट के लिए रवाना हुई। शनिवार को तड़के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गांव के पास जौनपुरकृरायबरेली हाइवे पर पहुंची ही थी कि हाइवे के किनारे खड़ी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी जिससे रोडवेज के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही ट्रक बगल के खाई में पलट गयी। रोडवेज में सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे। धमाके जैसी आवाज सुन आसकृपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला। जिसमें पवन सिंह (26) पुत्र संजय सिंह इसरापुर जियावनपुर आजमगढ़, शौर्य कुमार सिंह (70) छपरा सुल्तानपुर आजमगढ़, जुबेर अंसारी (50) पुत्र इंसा महरूम धनदार लार देवरिया, भगवान बिंद (50) पुत्र राम दोहाई सरसवां दीदारगंज आजमगढ़, विद्या बिंद (45) पत्नी भगवान बिंद सरसवां खुर्द दीदारगंज आजमगढ़, राजकुमार (53) पुत्र गुरुकुल प्रसाद रसूलपुर गौरीघाट मऊ, सूरज निषाद (17) पुत्र राम सकल बबूरीकला सिंगरामऊ जौनपुर को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चार लोगों सूरज निषाद, विद्या बिंद, जुबेर अंसारी, पवन सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।