ईदगाह कमेटी के सदर का इस्तीफा मंजूर

जौनपुर । मछलीशहर ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सदर ईदगाह कमेटी डॉ.मसूद अहमद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। यह निर्णय ईदगाह कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों ने लिया है ।  कस्बे में ईदगाह कमेटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ. हस्सान की अध्यक्षता में ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई । जिसमें ईदगाह कमेटी के सदर डॉ.मसूद अहमद के इस्तीफे पर बिचार विमर्श किया गया । उपस्थित पदाधिकारियों ने उनकी अस्वस्थता के कारण सर्वसम्मति से इस्तीफा स्वीकार कर लिया । ओहदे सदारात को इस्तीफा देने के बाद उनको यह  निर्देश जारी किया गया कि ईदगाह कमेटी की रकम,सारे कागजात व रसीद वगैरह किसी ओहदेदारान को अविलम्ब सुपुर्द कर दें । जिससे कमेटी व किसी आयोजन,कार्यक्रम के संचालन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न पैदा हो सके । बैठक में ईदगाह कमेटी के पदाधिकारी सदाकत अली अंसारी,आजम अली अंसारी,अब्दुल जौव्वाद, इस्तेयाक अहमद (कल्लू), एखलाक अहमद खान, मो.युनुस(नन्हे), अमीन एडवोकेट,अखलाक अंसारी आदि उपस्थित थे ।

Related

news 3928928744954641415

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item