बारिश में मकान ढहा, गृहस्थी बर्बाद
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_121.html
जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में कई इलाकों रुक रुक हो रही बारिश से कई मकान व पेड़ गिर गये । जिसके कारण भारी क्षति हुई । बताया जाता है कि चैकीखुर्द गांव में शुक्रवार से हो रही तेज बारिश से अधिवक्ता विनय कुमार पाण्डेय का रिहायसी मकान ढह गया । जिसमें रखा अनाज,भूसा,लकड़ी,बिस्तर,चारपाई आदि मलवे में दब गया । शुक्र था कि परिवार का कोई सदस्य वहां रात में सो नहीं रहा था अन्यथा भारी हादसा हो सकता था । भुक्तभोगी ने बारिश से हुई क्षति की सूचना तहसील अधिकारियों को दे दिया है । वहीं तहसील परिसर सहित आधा दर्जन गांवों में बारिश से दर्जनों पेड़ गिर गये ।