आधा दर्जन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_108.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही किया है। बताया गया है कि सुभाष यादव निवासी ग्राम बम्बावन,गोरख यादव निवासी ग्राम देवकली, सर्वेश यादव उर्फ पप्पू निवासी ग्राम अतरौरा,गुलाब पाल निवासी ग्राम बलईपुर,सोनू यादव निवासी ग्राम बेहड़ा केराकत तथा प्रदीप राजभर निवासी ग्राम गजोखर थाना फूलपुर वाराणसी के खिलाफ कोतवाली में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने बताया कि उक्त सभी आरोपी लूट व रंगदारी मांगने जैसे घटना को अंजाम देते थे जिनके द्वारा गत दिनों क्षेत्र के ग्राम देवकली में गैस पाइप लाइन का कार्य करवा रहे मैनेजर से फिरौती मांगा था न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी।लूट और रंगदारी मागने जैसे अपराध को रोकने व इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिये केराकत कोतवाली गैंगेस्टर एक्ट के तहत उक्त 6 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है।