ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में अस्थि कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_497.html
जलालपुर(जौनपुर ) पूर्व
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के अस्थि कलश यात्रा में जलालपुर ब्लाक
प्रमुख संदीप सिंह के नेतृत्व में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।अपने
प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों में ऐसा जोश दिखा की मौसम
खराब होने के बावजूद सभी लोग कलश यात्रा के साथ साथ चल रहे थे ।सड़क के
दोनो किनारे खड़े लोग पुष्प वर्षा कर अटलजी को श्रद्धांजलि दे रहे थे। अटल
जी अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से पूरा चौराहा गुंजयमान रहा।
अस्थि
कलश यात्रा जौनपुर से निकलकर सरकोनी बाजार होते हुए जलालपुर चौराहे पर
समय लगभग 12 बजे दिन मे पहुंची जहां पर बयालसी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य
डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं
ने भारी संख्या में सड़क के किनारे खड़े होकर पुष्प वर्षा कर अटल जी को
श्रद्धांजलि दिये।
जलालपुर से होकर अस्थि कलश यात्रा
त्रिलोचन बाजार पहुंची तो वहा पर विधायक केराकत दिनेश चौधरी के नेतृत्व
में लोगों ने पुष्प वर्षा कर अटल जी को श्रद्धांजलि दिया उसके बाद कलश
यात्रा जैसे ही मकरा चौराहा पर पहुंची वहा पर भारी संख्या में जलालपुर
ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह के नेतृत्व में जन सैलाब उमड़ा था और लोगों ने
कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा करअटल जी को श्रद्धांजलि दिया। कलश यात्रा वहां
से वाराणसी के लिए निकल पड़ी। इस यात्रा में माला सिंह संजय अग्रहरि, संतोष
सिंह, पंकज मिश्रा, राजबहादुर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार
गुप्ता, पूर्व डिप्टी चेयरमैन श्रीधर सिंह जटाशंकर सिंह, लाल प्रताप सिंह
प्रमोद सिंह, कमलेश मास्टर, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।