बाजारों में सज गई रंग विरंगी राखियां

  मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन पर राखी बांधने की प्रथा चलती आ रही है। इस त्यौहार को हर्षोल्लास साथ क्षेत्र में मनाया जाता है। बाजारों में इन दिनों रक्षाबंधन के पहले ही दुकान जगह-जगह पर कस्बा तिराहों तथा आसपास के बाजारों में सज गई हैं ।लोगों का कहना है कि राखी में जो भाई अपनी बहन के घर व बहन भाई के घर नहीं पहुंच पाती हैं उनकी बहन ने राखी खरीद कर डाक से भेज देती हैं इसलिए राखी की दुकानें 1 सप्ताह पहले से ही सज गई हैं। इन दुकानों से लोग राखी खरीददारी करना प्रारंभ कर दिए हैं ।क्षेत्र के नगर समेत पवारा, मधुपुर,पुरुऊ पुर, सुवंसा,गरियांव,निभपुर, सहित सभी प्रमुख छोटी-बड़ी बाजारों व कस्बों में रंग बिरंगी राखी की दुकानें सजी हुई हैं।               जहां बच्चे अधिकतर टैटू, मोटू पतलू समेत अन्य प्रकार की राखियों को पसंद कर रहे हैं। वही युवा वर्ग रेशमी धागे में बंधे हुए रुद्राक्ष व अन्य प्रकार की शालीन राखियों को खरीद रहे हैं। इन दिनों स्थानीय बाजारों में अधिकांशतया चाइना की राखियां दिखाई दे रही हैं। लेकिन इनकी बिक्री इस बार कम दिखाई दे रही है ।अधिकतर लोग रेशम के धागे की राखियों को खरीदने में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं ।इन दिनों मुंगरा बादशाहपुर नगर के चौराहों पर रंग-बिरंगी राखियों की दुकानों पर खरीदारों की लंबी फेहरिस्त देखी जा रही है। लोगों की माने तो राखी का त्यौहार अब कुछ ही दिन शेष है ।लेकिन वह अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए अभी से खरीददारी कर रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि रक्षाबंधन का  त्यौहार आने में अब चंद दिन ही शेष है , ऐसे में वह अपनी दुकान अभी से सजा लिए हैं।

Related

news 3619927264439291644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item