किसी भी समय धराशायी होकर लोगो की जाने ले सकता है यह बिजली का पोल

जौनपुर। बिजली विभाग की लापरवही चलते आये दिन लोगो की मौत की खबरे आना आम बात हो गयी है। ऐसा लगता है कि बिजली विभाग के लिए आम जनता की जान की कोई कीमत ही नही है। ऐसे ही बड़ी वारदात होने आंशका बनी हुई है नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पानदीबा मोहल्ले में। यहां पर हाई टेंशन की पोल बुरी तरह से जरर्जर होकर एक तरफ झुक गया है। मोहल्ले वासियों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से लेकिन आज तक वह पोल बदला नही गया।

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पानदरीबा बाजार भुआ होकर गुजरा हाईटेशन का एक पोल पूरी तरह से जरर्जर होकर सोशल मीडिया के पुरोधा मो0 मासूम के घर की तरफ झुक गया है। यह खम्भा किसी भी समय धराशायी होकर निरीह जनता की जान ले सकता है। इसकी शिकायत मोहल्ले वासियों विभाग से किया तो विभाग के कर्मचारी आकर मौका मुआयना करके चले गये। आज तक यह पोल बदला नही गया। जिसके कारण मोहल्ले के लोग पर खतरे का बादल मडरा रहा है। लोगो का कहना है कि आये दिन ऐसी वारदाते होती रहती है इसके बाद भी बिजली विभाग सक्रिय नही हो रहा है।

Related

news 7244438239672305417

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item