जौनपुर का प्रथम 23 वर्षीय जिला कुश्ती चैम्पियनशिप 2 सितम्बर से

जौनपुर। जिला कुश्ती संघ के संरक्षक डा. ब्रजेश यदुवंशी की अध्यक्षता में गुरूवार को राष्ट्रीय पहलवान लालजी यादव सचिव जिला कुश्ती संघ के सिपाह स्थित आवास पर बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि आगामी 2 सितम्बर दिन रविवार को सुबह 8 से 10 बजे तक वजन प्रक्रिया सम्पादित होगा। साथ ही 2 घण्टे के बाद दोपहर 12 बजे से जय बजरंग व्यायामशाला सेवई नाला पर कुश्ती शुरू करा दी जायेगी। यह कुश्ती 23 वर्षीय पहलवानों की होगी जिसके लिये मानक है कि आधार कार्ड में आयु 1 जनवरी 1995 से 31 दिसम्बर 1999 होनी चाहिये। साथ ही यह भी बताया गया कि वर्ष 2000 वाले पहलवान अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देकर जिला कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग ले सकते हैं। उक्त चैम्पियनशिप सीनियर भार वर्ग के मानक पर आधारित है। बैठक का संचालन राम मूरत यादव राष्ट्रीय पहलवान रेलवे ने किया। इस अवसर पर कमला यादव, सुरेन्द्र यादव, मोने पहलवान, सुरेश चन्द्र गायक, चन्द्रजीत पहलवान, नीरज पहलवान, मंगला पहलवान, राम आसरे पहलवान, मग्घू राम, पुजारी जमैथा, लालमन पहलवान, बरजंगी पहलवान सहित संघ से जुड़े तमाम पहलवान मौजूद रहे।

Related

news 289182163381137183

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item